Barbigha:-गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम और बरबीघा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार बोतल विदेशी शराब के चार युवको को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.सभी एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर बरबीघा होते हुए शेखपुरा की तरफ जा रहे थे. गिरफ्तार युवको की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाजितपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मिराज और मोहम्मद शेर-ऐ- आजाद के रूप में किया गया है.वही स्कार्पियो चालक की पहचान लखीसराय जिला निवासी राजेश कुमार के रूप में किया गया.
जानकारी के मुताबिक बाजितपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद शेर-ए-आज़ाद ड्राइवर राजेश कुमार के साथ अपनी पत्नी को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करने के लिए पहुंचा था. वहां ऑपरेशन की बात आने पर वह वापस ड्राइवर के साथ पैसा लेने के लिए घर लौट रहा था.घर लौटते समय अचानक दिल्ली से आ रहे उसके दो दोस्त मोहम्मद इमरान और मोहम्मद मिराज ने फोन किया कि वह पटना रेलवे स्टेशन पर है.
मोहम्मद शेर-ए-आज़ाद ने दोनों दोस्तो को भी सामान सहित अपनी गाड़ी में बैठा लिया.उधर दिल्ली से लौट रहे मोहम्मद इमरान और मोहम्मद मिराज ने अपने अपने बैग में चार बोतल विदेशी शराब छुपा लिया था. युवको द्वारा बैग में छुपा कर शराब लाने की सूचना पुलिस को पहले ही लग गई थी. इसके बाद लोकेशन ट्रेस करके बरबीघा-शेखपुरा रोड में गायत्री पेट्रोल पंप के पास सभी को पकड़ लिया गया. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.