Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के सैरातो की बंदोबस्ती हेतु मंगलवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक नप सभापति सोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजीत किया गया.इस बैठक में प्राइवेट बस स्टैंड, टैक्सी मैक्सी स्टैंड, सब्जी मार्केट सहित अन्य सैरातो की बोली लगाने के लिए काफी संख्या में लोग बैठक में शामिल होने पहुंचे थे.
बैठक में प्राइवेट बस स्टैंड के लिए रामपुर सिंडाय निवासी घनश्याम सिंह द्वारा सर्वाधिक 44 लाख 71000 की बोली लगाई गई.वही प्राइवेट टैक्सी मैक्सी स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड के लिए पुनेसरा गांव निवासी राजीव कुमार (पिंटू सिंह) के द्वारा 34 लाख 29 हजार रुपए की अधिकतम बोली लगाई गई. गोपालबाद स्टैंड के लिए पुनेसरा निवासी गुड्डू कुमार के द्वारा 456500 तथा गौशाला स्टैंड के लिए धरसेनी गाँव नई निवासी शंभू कुमार द्वारा 524000 की अधिकतम बोली लगाई गई.
फल सब्जी विक्रेता एवं गुमतिधारियो से दैनिक वसूली,टीन टिकट बिक्री एवं शहर में होल्डिंग्स लगाने से होने वाली वसूली के लिए सिरारी गाँव निवासी सुमन कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा अधिकतम 18 लाख 21 हजार रुपए की बोली लगाई गई. हाई स्कूल बरबीघा, फैजाबाद रोड, पोस्ट ऑफिस के पास और परसोंबीघा मोड़ के निकट संचालित सार्वजनिक शौचालय के लिए खेतलपुरा गाँव निवासी विकास सिंह के द्वारा 2 लाख 11000 रुपए की अधिकतम बोली लगाई गई.
जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार कुल सैरातो की बंदोबस्ती में 14% की वृद्धि हुई है. इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा नगर सभापति सोनू कुमार उपसभापति निधि कुमारी के साथ-साथ सभी वार्डों के वार्ड सदस्य और नगर कर्मी भी उपस्थित हुए.