Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेउस गांव में शुरू हुए बाबा शिम्भनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सिंकु कुमारी एवं राजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार द्वारा पिता काटकर किया गया.इस अवसर पर आयोजक गोलू कुमार के द्वारा मुखिया तथा गोपाल कुमार कुमार का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.
टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है.उद्घाटन मुकाबला तोयगढ़ और मीरबीघा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. 14-14 ओवर के इस मुकाबले में टॉस जीत कर तोयगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और महज़ 10 ओवर में ही 116 रन बनाकर आल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीरबीघा की टीम ने 9 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर उद्घाटन मुकाबला जीत लिया.
मीरबीघा क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विक्रम कुमार ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले गेंदबाजी में दो विकेट लिया और बाद में उन्होंने महज 9 गेंद पर 37 रन बनाकर अपने टीम को जिताने में महत्वपूर्ण निभाई. विक्रम कुमार के इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 मार्च को खेला जाएगा.