Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसुंभा पंचायत के कुसुंभा गांव में भूमि पूजन के साथ भव्य सूर्य मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया। ढोल नगाड़े के साथ भूमि पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुखिया संजय पासवान के अलावा रविंद्र रावत, रविंद्र साव पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मंदिर का निर्माण गांव के तालाब के बीचो-बीच कराया जा रहा है।
जहां जल भरने के बाद पाए पर इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के निर्माण के बाद ऊपर के तल पर कमल का फूल के डिजाइन का आकर्षक रूप दिया जाएगा। मंदिर जल्द ही पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद उसमें प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके साथ ही तालाब खुदाई के दौरान मिले अति प्राचीन प्रतिमाओं को भी मंदिर में स्थान दिया जाएगा, ताकि वे सभी प्रतिमाएं संरक्षित रखी जा सके।
इस मंदिर के बन जाने के बाद गांव में पूजा अर्चना करने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि होगी साथ ही छठ के दौरान यह आकर्षण का केंद्र भी रहेगा इस दौरान ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया