Barbigha:-बिहार सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पीडीएस दुकानों पर राशन कार्ड धारी का मुक्त आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया 2 मार्च से ही शुरू हो गई है.इसके लिए सभी पीडीएस, एफपीएस और कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई और ऑपरेटर को टैग किया जा चुका है, ताकि इस कार्य को तेजी से संपन्न कराया जा सके.वही डीएम के सख्त निर्देश के बावजूद पीडीएस दुकान से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए टैग किए गए कई कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
सोमवार को भी डीलर एसोसिएशन के एक ग्रुप में इस संबंध में कई जगह से पदाधिकारी को ऑपरेटर नहीं आने की सूचना दिन भर दी जाती रही.बरबीघा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के डीलर भागीरथ सिंह ने बताया कि ऑपरेटर ने उनका नंबर ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. ऑपरेटर के नहीं पहुंचने के कारण सोमवार को दिनभर लाभार्थी आकर उन्हें खरी खोटी सुनाते रहे.बीडीओ को फोन पर शिकायत करने के बाद भी ऑपरेटर नहीं पहुंच सका.बरबीघा प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों डीलरों द्वारा इसी तरह की शिकायत ग्रुप में किया जाता रहा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडीएस दुकान पर नहीं जाने वाले ऑपरेटर अपने निजी दुकान में ही आयुष्मान कार्ड बनाने में जुटे हुए हैं.पीडीएस दुकान पर जहां मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बन रहा वहीं निजी दुकानों पर एक-एक व्यक्ति से 50-50 रुपए वसूली की जा रही है. इससे गरीब तथा दलित समुदाय से आने वाले लाभार्थियों को अनावश्यक आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है.
हालांकि मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से बातचीत कर संबंधित ऑपरेटर से बातचीत की जाएगी. दूसरी तरफ कुछ सीएसपी संचालकों ने बताया कि एक कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा महज अधिकतम पांच रुपये का ही आहे भुगतान किया जाएगा. पीडीएस दुकानों पर दिन पर समय देने के बाद मजदूरी भी नहीं निकल पा रहा है.गौरतलब हो कि सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है.