क्या आप भी नहीं चला पा रहे फेसबुक और इंस्टाग्राम तो जान लीजिए असली वजह

Please Share On

Facebook Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात (5 मार्च 2024) को अचानक डाउन हो गए. यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो रहे हैं.फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है. इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Downdetector के मुताबिक Meta की सर्विस भारतीय समयानुसार रात के 8:45 पर प्रभावित हुई हैं। मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी ऐक्सेस नहीं हो रही है सोशल मीडिया साइट फेसबुक व इंस्टाग्राम के डाउन होने से उपभोक्ता परेशान है।



कई उपयोगकर्ता वापस लॉग इन करने के विकल्प के बिना लॉग आउट होने की रिपोर्ट कर रहे हैं। लॉगिन समस्याएं ऐप और वेबसाइट पर  भी आ रही हैं। फेसबुक व इंस्टाग्राम के आउटेज का कारण का पता नहीं चला है। उपयोगकर्ता अपने पासवर्ड रीसेट करने और लॉगिन करने के लिए दो-कारक सुरक्षा का उपयोग करने में समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे है।

Please Share On