इग्नू ने चलाया जागरूकता सह नामांकन अभियान..विद्यार्थियों को मिल रही बहुत सारी सुविधाएं

Please Share On

Barbigha:-जिले के साईं कॉलेज आफ टीचर ट्रेनिंग ओनामा में गुरुवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय एवं इग्नू अध्ययन केंद्र एसकेआर कॉलेज बरबीघा के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता सह नामांकन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता साई कॉलेज के प्राचार्य सर्वेश कुमार सिन्हा ने जबकि संचालन एसकेआर कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक सह प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने किया.

कार्यक्रम के दौरान इग्नू की ओर से संचालित किए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को जानकारी दी गई.कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर शालिनी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को इग्नू के व्यापक पाठ्यक्रमों की श्रृंखला से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधि को जारी रखने के लिए प्रेरित किया.यही नही अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए इग्नू की ओर से निशुल्क नामांकन एवं अध्ययन की सुविधा का भी जानकारी प्रदान किया गया.



उन्होंने बताया कि इग्नू भारत का केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. इसका संचालन भारत के अलावा विदेशो में भी किया जाता है. इसमें नामांकन लेकर ऑनलाइन क्लास करते हुए भी विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में डिग्री हासिल कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं. वही डॉ नवल प्रसाद ने बताया कि यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र भी है. इसके माध्यम से अपेक्षित रोजगार की जरूरत से संबद्ध डिग्री डिप्लोमा तथा प्रमाण पत्र कार्यक्रम संचालित होते हैं.

उन्होंने शिक्षार्थियों को नामांकन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय समाज के शिक्षा से वंचित वर्ग के लोगों को उच्चतर शिक्षा प्रदान करने हेतु अवसर प्रदान करता है.अंत में धन्यवाद ज्ञापन इग्नू अध्ययन केंद्र एसकेआर कॉलेज के सहायक समन्वयक प्रोफेसर विद्या प्रसाद मौर्य ने किया. इस अफसर पर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही.

Please Share On