फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही महिला शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर

Please Share On

Ariyari:-शेखपुरा जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों का भंडाफोड़ शुरू हो गया है. ताजा मामला अरियरी प्रखंड के मध्य विद्यालय विमान में पदस्थापित शिक्षिका नीतू कुमारी सामने आया है. नीतू कुमारी नवादा जिले के अकबरपुर गांव की रहने वाली है.शिक्षिका वर्ष 2015 से फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल होकर ड्यूटी कर रही थी.

इस बात की जानकारी देते हुए अरियरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि मिश्रा के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर यह प्राथमिक की दर्ज की गई है. फर्जी शिक्षिका के विरुद्ध एफआईआर होने से हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है.



थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. मामला सच पाए जाने पर फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार भी किया जाएगा.गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग में लंबे समय से चल रहे शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच में एक के बाद एक फर्जी मामला सामने आने लगा है. विभागीय सूत्रों की माने तो इस जांच के घेरे में और भी शिक्षक है जांच पूरी करने के बाद दोषी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी जाएगी

Please Share On