Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में रविवार की संध्या नाली का पानी गिराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद सभी कोई इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.
मामले को लेकर जयरामपुर थाना में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस घटना में एक पक्ष से मिथुन तांती जबकि दूसरे पक्ष से पिंटू तांती तथा प्रजा तांती गंभीर रूप से घायल हो गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भी भेज दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष के द्वारा नाली का पानी गिराने जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा घर की महिला को डायन कहने और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने धारा 307 तथा डायन अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पक्ष से मिथुन तांती जबकि दूसरे पक्ष से प्रजा तांती को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. कोई ग्रामीण सूत्रों से मुझे जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा गोलीबारी करने की बात भी बताई गई है.हालांकि पुलिस ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.