Barbigha:-नवादा लोकसभा सीट को लेकर चल रही खींचतान के बीच भोजपुरी व मगही के मशहूर गायक गुंजन सिंह ने अभी-अभी साफ कर दिया कि वह नवादा से हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.हालांकि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से गुंजन सिंह लगातार चिराग पासवान के संपर्क में बने हुए हैं.गुंजन सिंह के अलावा चिराग पासवान के संपर्क में डॉक्टर सहजानंद सिंह, अनुज सिंह और नवादा लोकसभा के पूर्व सांसद अरुण सिंह की भी चर्चा हो रही है. लोग अपने-अपने हिसाब से चढ़ावा चढ़ाने के लिए भी तैयार बैठे हुए हैं.
इन सब खींचतान के बीच गुंजन सिंह के करीबियों की माने जाए तो गुंजन सिंह ने टिकट मिलने अथवा न मिलने दोनों ही परिस्थितियों में नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा करके राजनीतिक पारा को और गरमा दिया है.गुंजन सिंह ने साफ-साफ कहां की नवादा लोकसभा में जानता का भरपूर प्यार मिलता है. इसलिए वे जनता को निराश नहीं करके चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे.
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भले ही तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है.लेकिन निर्वतमान सांसद चंदन सिंह भी इस रेस में अभी बने हुए हैं. चंदन सिंह ने भी पूर्व में कहा था कि भले ही सिंबल बदल जाए लेकिन वह नवादा से ही चुनाव लड़ेंगे. नवादा लोकसभा सीट पर खुद नीतीश कुमार भी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में यहां के लिए सभी प्रत्याशियों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.