Sheikhpura:-जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में शेखपुरा पुलिस लगातार बड़ी-बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी में कड़ी में अब अंतर जिला गिरोह के तीन बाइक लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है.पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से बहुत सारे हथियार और जिंदा कारतूस के अलावा नगदी रुपया भी बरामद किया है.
मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिले के पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की अहले सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुई की चेवाड़ा प्रखंड के पिंडशरीफ के तरफ से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति अंदौली गांव की ओर जा रहे है. तीनों व्यक्ति के पास हथियार और जिंदा कारतूस होने की भी सूचना प्राप्त हुई. सूचना के आलोक में स्थानीय थाना और विशेष टेक्निकल टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान शुरू किया गया.
जांच के दौरान बाइक पर सवार तीन युवक अचानक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस और टेक्निकल टीम की सहायता से के कर पकड़ लिया गया. तलाशी लेने के दौरान सभी के पास से हथियार बरामद किया गया.पकड़े गए अपराधियों की पहचान चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी नवीन सिंह के पुत्र छोटू कुमार, पप्पू सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ ज्वाला और गोरेलाल सिंह के पुत्र ऋषि कुमार उर्फ निशि के रूप में किया गया है.
सभी की तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्तौल सहित 2 पिस्तौल ,एक पिस्तौल का बैरल, तीन एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया. इसके अलावा 11300 रुपए नकद बरामद हुआ. अपराधियों ने बताया कि वे लोग हथियारों की तस्करी किया करते थे. बाहर से हथियार लाकर अलग-अलग जगह बेचा जाता था. घटना के बाद पुलिस हथियार तस्करी के नेटवर्क को खंगलने में जुड़ गई है. फिलहाल तीनों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.