मुंगेर से ललन सिंह को टक्कर देने से पहले कु-ख्यात अशोक महतो ने रचाई शादी

Please Share On

Sheikhpura:-मुंगेर लोकसभा सीट से वर्तमान जदयू सांसद ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने से ठीक पहले अशोक महतो ने रातों-रात शादी रचा लिया है. अशोक महतो द्वारा शादी करने की बात सोशल मीडिया पर जमकर चल रही है. माना जा रहा है कि ललन सिंह के खिलाफ अशोक महतो अपनी पत्नी को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ायगेदरअसल काफी दिनों से मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से ललन सिंह के खिलाफ महागठबंधन की उम्मीदवार के तौर पर अशोक महतो का नाम सामने आ रहा है.

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार अशोक महतो पर पूर्व में कई सारे आपराधिक मुकदमों में नाम रहने के कारण राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें शादी करने की सलाह दी थी, ताकि उनकी पत्नी को टिकट दिया जा सके.हालांकि अशोक महतो की शादी की चर्चा भी पिछले कई महीनो से हो रही थी.बताते चले कि शेखपुरा के तत्कालीन एसपी तथा आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा के उपन्यास “खाकी” द बिहार चैप्टर में अशोक महतो को एक कुख्यात अपराधी के रूप में दिखाया गया था.इस वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद रातों-रात नई पीढ़ी के बीच अशोक महतो काफी चर्चित हो गया था.



इसके बात मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से अशोक महतो के चुनाव लड़ने की चर्चा ने राजनीति को पूरी तरह से गर्म कर दिया है.जानकारी के मुताबिक अशोक महतो ने पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करौता गांव के माता जगदंबा स्थान मंदिर में मंगलवार की रात्रि शादी रचाई है. जिस लड़की से अशोक महतो ने शादी किया वह मुंगेर के बरियारपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है.अब देखना दिलचस्प होगा कि कभी अशोक महतो की पत्नी पर महागठबंधन दांव लगाती है या नहीं.गौरतलब हो कि अशोक महतो मूल रूप से नवादा जिला के पकरीवर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंननपुर पंचायत के बढ़ौना गांव के रहने वाले हैं. आपराधिक मामलों में अशोक महतो 17 साल तक जेल काट चुके हैं.हालांकि बाद में उन्हें सबूत के अभाव में कोर्ट ने रिहा कर दिया था.

कुछ दिन पहले उन्होंने एक सोशल मीडिया पर इंटरव्यू में कहा था कि हमारी लड़ाई पहले भी भूमिहार से चलती थी और आगे भी चलती रहेगी.हालांकि इस बयान के बाद उनकी जमकर किरकिरी भी हुई थी. माना जा रहा कि उनके इस बयान से एक बार फिर में समाज में जातीय उन्माद फैल सकती है.अब उनके द्वारा नीतीश के करीबी और भूमिहार नेता ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा से ही राजनीति गर्म हो गई है.हालांकि ललन सिंह से मुंगेर लोकसभा में टक्कर लेना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है.

Please Share On