Barbigha:-दुनिया के सबसे बड़े ओलिंपियाड में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पंचम वर्ग के छात्र आदित्य राज ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है.आदित्य ने साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के फाइनल राउंड में बिहार ज़ोन में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. आदित्य को साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की ओर से ज़ोनल अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के साथ-साथ तय पुरस्कार राशि भीप्रदान किया जाएगा.
आदित्य डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के गोलापर ब्रांच का छात्र है.इसी विद्यालय के मेन ब्रांच की आठवीं वर्ग की छात्रा आयुषी प्रिया ने भी नेशनल साइंस ओलिंपियाड में बारहवां जोनल रैंक हासिल किया है. आठवीं वर्ग के ही अनुराग अनु ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में 44वां जोनल रैंक प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त आदित्य राज ने 34वां,अस्तित्व लोहानी ने 39वां, तथा नमन कुमार ने इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड में 97वां जोनल रैंक हासिल किया है.
विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित दुनिया के सबसे मुश्किल कहे जाने वाले ओलिंपियाड में जहाँ देश-दुनिया के हजारों प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है, में हमारे छात्र द्वारा बिहार ज़ोन में तीसरा रैंक लाना ऐतिहासिक उपलब्धि है.ओलिंपियाड में आयुषी प्रिया के बारहवां स्थान प्राप्त किए जाने को भी उन्होंने काफी गौरवपूर्ण कहा है.विद्यालय की अकादमिक को-ऑर्डिनेटर
भारती शाही, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव, आदित्य सिंह, मो शकील एवम अन्य शिक्षकों ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी एवम उन्हें स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं.आदित्य, आयुषी, अनुराग अनु व अन्य बच्चों के इस शानदार उपलब्धि पर समूचे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. इंग्लिश, साइंस व मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया है. वही सफल बच्चों ने कहा कि अगली बार इंटरनेशनल लेवल पर सफलता का परचम लहराएंगे.