Barbigha:- जिले के केवटी थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए होली से एक सप्ताह पहले ही शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है. हालांकि पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस ने एक इनोवा कार के साथ-साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.
मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को बुधवार की देर संध्या गुप्त सूचना मिली की एक इनोवा कारपर भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर शराब कारोबारी मोकामा की तरफ लेकर जाने वाले हैं. सूचना की आलोक में पुलिस टीम गठित करके गंगटी मोड़ के पास जांच अभियान चलाया गया.
जांच के दौरान करीब रात्रि 1:00 बजे के आसपास एक उजाला रंग का इनोवा पुलिस की चेकिंग देखकर तेज गति से भागने का प्रयास करने लगा. इसके बाद पुलिस की गाड़ी ने भी उसका पीछा करना शुरू किया. बरबीघा मोकामा रोड में बभनिमा गांव के पास शराब कारोबारी ने नियंत्रण खो दिया और इनोवा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई.
जब तक पुलिस वहां पहुंचते तब तक शराब कारोबारी गाड़ी से निकलकर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की तरफ भाग निकले.वही पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने पर लाया और जांच किया तो उसमें सैकड़ो बोतल विदेशी शराब रखा हुआ पाया गया.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब की कहां डिलीवरी देनी थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं इसकी पूरी तहकीकात की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.