Desk:-उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं जिले के सिविल लाइंस इलाके में एक घर में घुसकर दो मासूमों की गला रेतकर हत्याकर दी गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. एक बच्चे की उम्र 11 और दूसरे की उम्र 6 साल थी. इन बच्चों का एक भाई भी हमले में घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार सिविल लाइंस की बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर जल जीवन मिशन में ठेकेदारी करते हैं. जिस समय घटना हुई, घर में उनकी मां मुन्नी देवी, पत्नी संगीता और तीन बच्चे आयुष (12), पियूष(11) और आहार (6) घर पर थे. बच्चे तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे. जबकि पत्नी घर का काम निपटा रही थी. विनोद के घर के सामने ही जाबिद और साजिद का सैलून है. शाम लगभग 5 बजे दोनों ने दुकान बंद की और विनोद के घर पहुंच गए.
बजाया जा रहा है कि साजिद ने पहले संगीता से चाय मांगी और इसी बीच मौका पाकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया. वहां उसने पियूष और आहान का गला रेत दिया. किसी तरह लहुलुहान पियूष नीचे भागा और हमला करने की जानकारी दी. को जैसे ही हत्याकांड का पता चला मौके पर हंगामा होगा. दूसरे समुदाय के युवक द्वारा हत्या करने की सूचना मिलने से लोग आक्राशित हो उठे. मौके पर पहुंची पुलिस को बच्चों का शव उठाने नहीं दिया और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे.
उधर आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के सैलून में आग लगा दी. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को काबू में किया. एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी भाग निकला है. पुलिस ने कुछ घंटों आरोपी जावेद को ढूंढ़ निकाला. जब उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में वो मारा गया.
एसएसपी ने बताया के अभी मर्डर के कारणों का पता नहीं चला है. आरोपी के भाई साजिद ने बच्चों के पिता से 5 हजार रुपये उधार मांगे थे. रुपये उसे मिल भी गए थे. लेकिन बाद में हत्या क्यों कर दी गई, इसका पता नहीं चला है.