Barbigha:- होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु शुक्रवार को अंतर जिला शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया.बैठक का आयोजन बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनीमा गांव स्थित एक बरगद के वृक्ष के नीचे किया गया.इस बैठक में केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार नालंदा जिला के सरमेरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार यादव बरबीघा के पुलिस अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
बैठक में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने होली में हुड़दंग करने, शराब पीकर हंगामा मचाने, किसी पार्टी विशेष को लेकर प्रदर्शन करने और डीजे बजाने वाले वाले पर सख्त पाबंदी लगाते हुए कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ धारा 144 भी लागू है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम रहे इसको लेकर सभी लोगों की भागीदारी अपेक्षित है. कानून का उल्लंघन करने वाले को सीधे जेल भेजने का काम किया जाएगा.
दरअसल पिछले वर्ष होली के दौरान शेखपुरा जिला के गोड्डी और नालंदा जिला के तोड़ा गांव के बीच होलिका दहन के दिन ही हिंसक झड़प हो गई थी. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए दोनों जिलों के पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा था. इस बार होली में वैसी स्थिति उत्पन्न ना हो इसलिए अंतर जिला शांति समिति का बैठक जिलो के बॉर्डर पर ही किया गया. बैठक में शामिल कुछ लोगों ने चुनाव के दौरानशादी विवाह की तारीख तय होने के कारण होने वाले परेशानियों से भी पदाधिकारी को अवगत कराया.जिसपर अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल अधिकारी और जिलाधिकारी से विशेष ऑर्डर लेकर शादी विवाह के कार्य संपन्न किये जा सकते हैं.
लेकिन शादी विवाह में भी डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा.चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कहीं भी भीड़ लगगाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इस बैठक में सरमेरा प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन,पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर दास पूर्व मुखीयया अनिल प्रसादसमाजसेवी आनंद शंकर उर्फ चीकू सिंह,सरमेरा पूर्वी जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम पंचायत समिति सदस्य भूषण प्रसाद मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे