Barbigha:-भारतीय खो-खो संघ के बैनर तले एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से लखीसराय में खो खो प्रतियोगिता संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगालराज्य विजेता एवं बिहार को उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ. बिहार टीम में बरबीघा के संत मैरिस के दो खिलाड़ी अनमोल एवं लक्की भी शामिल थी. दोनों ही खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत बिहार उपविजेता बना.
यह पहला मौका रहा जब किसी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के बिहार टीम को पदक प्राप्त हुआ है. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी.जे एवं निर्देशिका दीप्ति के.एस ने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है. संस्थान के शिक्षकों द्वारा बच्चों के प्रतिभाओं के अनुसार उनको तराशा जा रहा है.
इस मौके पर संस्थान के परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद शब्बीर हुसैन एवं वरिष्ठ शिक्षक अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से खो- खो खिलाड़ी अनमोल कुमारी एवं लक्की राज को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस मौके पर खेल शिक्षक शरद कुमार, सौरभ पांडे, साकिर हुसैन, प्रतीक कुमार आदि उपस्थित थे.