होली के दिन विवाहिता की हुई हत्या ..महज बीस हज़ार के लिए गला घोट कर हत्या करने का आरोप

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर गांव में होली के दिन ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दी गई.महज़ मायके वालो से बीस हज़ार रुपए मांग कर नही लाने के कारण ससुराल वालों ने घटना को अंजाम दिया है. मृतका की पहचान रमजानपुर गांव निवासी बबलू यादव की पत्नी तथा नालंदा जिला के बिहार शरीफ मोहल्ला निवासी महेंद्र यादव की पुत्री 32 वर्षीय रेखा देवी के रूप में किया गया है.

घटना को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिक की भी दर्ज कराया गया है.मामले को लेकर मृतका के पिता महेंद्र यादव ने बताया कि उसने अपने पुत्री की शादी वर्ष 2008 में रमजानपुर गांव निवासी प्रकाश यादव के पुत्र बबलू यादव से किया था. उसकी पुत्री को चार बच्चे भी थे. कुछ दिन पहले रेखा देवी के ऊपर ससुराल वालों ने मायके से मदद के तौर पर बीस हज़ार रुपए मांग कर लाने का दबाब बनाया था. जिसे रेखा देवी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया था.



होली के दिन भी इसी बात को लेकर परिवार में बहस हुई जिसके बाद रेखा देवी की गला घोट की हत्या कर दी गई.मृतका के पिता ने बताया कि होली के दिन अचानक नातिन ने फोन करके बताया कि मां की हत्या कर दी गई है.इसके बाद प्रकाश यादव परिवार के साथ अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. बेटी का शौक घर में पड़ा हुआ था जबकि अन्य लोग घर से फरार थे.घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

वही मौके से मृतका के सास को पुलिस में हिरासत में ले लिया है.घटना को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की मृतका की हत्या हुई है या उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या किया है.पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On