Barbigha:-इस बार मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाकर थर्ड जिला टॉपर बनी प्लस उच्च विद्यालय बरबीघा की छात्रा प्रियंका कुमारी को विद्यालय परिवार द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया. विद्यालय में प्रथम आने वाली प्रियंका कुमारी नगर क्षेत्र के महुआतल मोहल्ला निवासी संजय साव की पुत्री है.वही इंटरमीडिएट परीक्षा में 462 अंक प्राप्त जिला टॉपर बनने वाले इसी विद्यालय के छात्र रामजन्म कुमार को भी सम्मानित किया गया.मैट्रिक और इंटर में विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले दोनों विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने पठन-पाठन सामग्री डायरी-कलम प्रदान किया.
शिक्षक आचार्य गोपाल ने अपनी लिखी पुस्तक काव्य कुसुम की खुशबू भी दोनों को भेंट कर सम्मानित किया.इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार विद्यालय के शिक्षक सह जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजीव कुमार, आचार्य गोपाल जी, प्रवीण कुमार, प्रभात कुमार , डॉक्टर सुखेंदु कुमार, लवली कुमारी,सुधांशु कुमार, रात्रि प्रहरी विजय कुमार, परिचारी रुणा कुमारी, रामानंद कुमार, प्रभात कुमार इत्यादि मौजूद थे.
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने बताया की प्रियंका कुमारी एक मध्यम वर्गीय परिवार की छात्रा है.वह नियमित विद्यालय आकर अनुशासन पूर्वक अध्ययन करते थी.रामजन्म कुमार विद्यालय के पूर्व परिचारी निवेश प्रसाद सिंह पूर्व बिहारी जी का भतीजा है.वह बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज रहा है. मैट्रिक परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले रामजन्म कुमार आगे चलकर सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर दे सेवा करना चाहता है.