Barbigha:-भाजपा प्रदेश नेत्री तथा एनएफएल की स्वतंत्रता निर्देशिका डॉ पूनम शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होंने कहा कि आम जनों को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है.मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए बिहार के साथ-साथ पूरे देश में 400 से अधिक सीटों पर जनता कमल खिलाने का काम करेगी.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं का लाभ सीधे जनता को मिला है.योजना को सफल बनाने में बिहार सरकार ने भी कदम से कदम मिलाकर साथ दिया है. केवल भ्रम फैलाकर देश की सत्ता में आने का मंशा पाले बैठी इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए चुनाव है.देश का नेतृत्व करने वाली गरीब कल्याण हेतु समर्पित सरकार को हमें फिर से देश में लाना है.
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब 12 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीबों के घर में रसोई गैस का सिलेंडर, 12 करोड़ के घरों में शौचालय की व्यवस्था, 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन, 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा का कवर है.मोदी की गारंटी के कारण यह देश एक स्वर में बोल रहा कि फिर एक बार मोदी सरकार.
यही मोदी की गारंटी है, जो कहते हैं, वो करके रहते हैं.मोदी की गारंटी पर बिहार ही पूरेभारत को भरोसा है,क्योंकि मोदी केवल सपने नहीं बुनते, हकीकत बुनते हैं, इसीलिए लोग बार-बार मोदी जी को चुनते हैं. सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ बीजेपी आगे भी देश में सरकार बनाकर देश हित में कार्य करती रहेगी.