सिमुलतला और नवोदय में बच्चों ने लहराया परचम..सिमुलतला मेंस में 3 जबकि नवोदय प्रवेश परीक्षा में 6 बच्चे हुए सफल

Please Share On

Barbigha:- नगर क्षेत्र के मिशन चौक पर संचालित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान एक्सेलेंस कॉन्वेंट के बच्चों ने सैनिक स्कूल के बाद इस बार फिर से सिमुलतला के मेन्स और नवोदय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किया है.एक्सेलेंस कॉन्वेंट ने ही विगत वर्ष भी सिमुलतला को स्नेहा कुमारी के रूप में बिहार टॉपर भी दिया था.इसी कड़ी को जोड़ते हुए इस बार फिर से सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 29 बच्चों के अभूतपूर्व सफलता के साथ ही साथ सिमुलतला के मेन्स परीक्षा में 3 तथा नवोदय विद्यालय की प्रवेश

परीक्षा में कुल 6 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है. विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने मंगलवार को समारोह का अयोजन कर सभी बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि “सफलता कोई जादू से नहीं; बल्कि यह पसीने, दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम से वास्तविक बनते है” जो कि एक्सेलेंस के बच्चों ने साबित कर दिखाया है.विद्यालय के उप प्राचार्य अनुपम आनंद ने नवोदय में सफल सभी बच्चों को बधाई देते हुए सिमुलतला के आगामी मेडिकल जांच के लिए शुभकामना दी है.



साथ ही साथ असफल बच्चों को ढाँढस बढ़ाते हुए कहा कि “संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं” इसलिये संयमित रहकर निरन्तर प्रयास करते रहें एक दिन सफलता आपकी भी कदम चूमेगी.सिमुलतला के मेन्स की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चो में अखंड ज्योति पिता धर्मेन्द्र कुमार, (महिला, नालंदा), प्राची सिन्हा पिता सुदर्शन कुमार,(बभनबीघा शेखपुरा) तथा देवांशी कुमारी पिता मुकेश कुमार (पिंजरी शेखपुरा)निवासी शामिल है.वही नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले बच्चों में से अभिषेक राज पिता धीरज कुमार, (खोजागाछी शेखपुरा) श्रेया लक्ष्मी- पिता जय शंकर (मेहूस शेखपुरा)

सोनाली सिन्हा- पिता टुनटुन सिंह (बरबीघा, शेखपुरा) अखंड ज्योति-पिता धर्मेन्द्र कुमार (महिला, नालंदा), देवांशी- पिता मुकेश कुमार एवं रजनीश राज -पिता धर्मेन्द्र कुमार चौहान, (शेखपुरा) निवासी शामिल है. गौतला फोकी एक्सीलेंस कॉन्वेंट साल-दर-साल बेहतर रिजल्ट देकर लोगों के बीच भरोसे का प्रत्येक बन गया है. यही नहीं हर साल 20 प्रतिभाशाली बच्चों के लिए एक साल तक निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था भी विद्यालय द्वारा पिछले कई वर्षों से की जा रही है.

Please Share On