Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना से थोड़ी ही दूर पर स्थित बरबीघा के पंजाब नेशनल बैंक के पास से उचक्के, एक महिला से दिनदहाड़े एक लाख रूपया लूट कर रफ़ूचक्कर हो गए.पीड़ित महिला की पहचान नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी कारु पासवान की पत्नी सरिता देवी के रूप में किया गया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ परदेश में रहकर मजदूरी करती है. पाई पाई जोड़कर उसने इतना रकम इकट्ठा किया था.
वह पंजाब नेशनल बैंक के बरबीघा शाखा से पैसा निकाल कर बरबीघा डाकघर में अपनी बेटी के नाम से खोले गए सुकन्या खाता में पैसा जमा करने जा रही थी. बैंक के अंदर पैसा निकालने के दौरान वही दोनो युवक लगातार महिला पर नज़र रख रहे थे. महिला के बैंक से बाहर आने के पहले दोनों युवक बाहर निकल चुके थे.थोड़ी देर के बाद महिला एक थैला में पैसा रखकर जैसे ही बैंक से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंची,पहले से घात लगाए दोनों उचक्के हाथ से थैला छीन लिया और बाइक से गंगटी की तरफ भाग निकले.
महिला ने बताया कि काफी चीखने चिल्लाने के बाद भी उचक्कों को किसी ने पकड़ने का प्रयास नहीं किया. घटना के बाद बरबीघा पुलिस भी बैंक पहुंची.लेकिन बैंक के साथ साथ नगर कार्यालय बरबीघा का सीसीटीवी खराब होने की वजह से उचक्कों की पहचान नहीं हो पा रही है. घटना के बाद बरबीघा थाने पहुंची महिला ने पहले तो प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही पति के कहने पर प्राथमिकी दर्ज करवाने से मना कर दिया.
गौरतलब हो कि पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर घर जाने वाले अब तक कई लोगों से छिनतई की घटना हो चुकी है. इसके बावजूद लोग सतर्कता नहीं वरत रहे हैं. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं होने के कारण घटना पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाई है. ऊपर से महिला ने आवेदन देने से इनकार कर दिया जिस वजह से पुलिस ने किसी प्रकार कोई कार्रवाई अब तक नहीं कर सकी है.