Barbigha:-बिहार में लव कुश समीकरण को जन्म देने का दावा करने वाले पूर्व विधायक सतीश कुमार ने लोजपा से इस्तीफा देने के बाद महागठबंधन का दामन थाम लिया है.नवादा लोकसभा के बरबीघा विधानसभा में इसकी औपचारिक शुरुआत करते हुए उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.वे दर्जनों साथियों के साथ उन्होंने महागठबंधन की उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा के लिए गोलबंद हो गए है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने चिराग पासवान पर धोखा देने और मोटी रकम में वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट को बेच देने का भी आरोप लगाया.वही एनडीए पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता बेरोजगारी और तंगहाली से जूझ रही है.लोगों के लिए नौकरी और रोजगार मुहैया कराने की बजाय देश की जनता को धर्म का घूंट पिलाया जा रहा है. बीजेपी आम जनता के लिए नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए सरकार चला रही है.
अगर इस बार मोदी को हराया नहीं किया गया तो देश पूरी तरह पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा. उन्होंने लोगो से कहा कि इस बार जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश हित में भाजपा के खिलाफ वोट करे. वहीं उन्होंने बिहार में एनडीए गठबंधन के द्वारा लव-कुश समीकरण को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि एनडीए की तुलना में महागठबंधन ने आधा दर्जन से अधिक पिछड़े लोगों को टिकट देने का काम किया है.
मौके पर मौजूद चंद्रभूषण कुशवाहा ने कहा कि नवादा लोकसभा को भाजपा ने प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है. हर बार हम लोग बाहरी उम्मीदवार को वोट देते हैं. जीतने के बाद ऐसे उम्मीदवार हम लोगों की खैर पूछना भी जरूरी नहीं समझते. इसलिए इस बार हम लोगों ने घर के बेटा सरवन कुशवाहा को वोट देने का निर्णय लिया है. इस बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष विपिन चौधरी वरिष्ठ नेता राम प्रसाद,जुदागी यादव, सीपीआई के अंचल सचिव धर्मराज कुमार, विहारी प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे