हथियार की तस्करी करने वाले तीन तस्कर शेखपुरा में हुए गिरफ्तार.. हथियार भी हुआ बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-वीआईपी कार में सवार होकर हथियारों के साथ शेखपुरा से गुजर रहे तीन हथियार तस्कर को शेखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने शेखपुरा – बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर रातोइया नदी पुल के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर  सभी को गिरफ़्तार कर लिया.पुलिस ने मौकेसे 3 हथियार और 20 जिंदा कारतूस के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि कार से हथियारों की खेप की ढुलाई किए जाने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी.सूचना के बाद शेखपुरा नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और डी आई यू टीम के प्रभारी अवधेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. रतोइया नदी के पास जांच के दौरान BR -52A 2022 गाड़ी की तलाशी ली गई. जांच के दौरान एक राइफल ,2 देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.मौके से कार पर सवार सभी हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.



गिरफ्तार लोगो मे से सरमेरा थाना क्षेत्र के चेरो गांव निवासी स्व इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार तथा दूसरा उसी गांव के अरुण कुमार का पुत्र रवि रंजन कुमार जबकि तीसरा युवक हिलसा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी वेचन यादव का पुत्र राधे श्याम प्रसाद है.एसपी ने बताया कि गत 3 मार्च को बरबीघा थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव के निकट से 4 कट्टा और 150 राउंड जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए 4 हथियारों के तस्कर से इनका लिंक जुड़ा मिला है. फिलहाल सभी को जेल भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

Please Share On