शेखपुरा जिले में आग लगी से लगातार हो रहा फसलों को नुकसान.. अब इस गांव में भी पहुंचा भारी छती

Please Share On

Sheikhpura:- तेज पछुआ हवा के बीच जिले के मेहूस थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौरा गांव के बुधुआ खंधा में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से 30 बीघे भूमि में लगी और तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूत्रों ने बताया कि गांव के उत्तर दिशा में अवस्थित इस खंधा से होकर गुजरी 440 वोल्ट के बिजली तार में हवा के कारण आपस में घर्षण होने से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी.

देखते ही देखते आग की चिंगारी विकराल रूप ले लिया और आसपास के खेतों में लगी गेहूं की फसलों को जलाकर राख में तब्दील कर डाला। हालंकि घटना की सूचना मिलने के बाद मेहूस थाना अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर आ पहुंची। पुलिस की मदद से 3 दमकल दस्ता को घटनास्थल पर बुलाया गया। लेकिन दमकल दस्ता के पहुंचने के पहले तेज पछुआ हवा के कारण खेतो में लगी फसलें जलकर राख हो गई.



इस घटना में चितौरा गांव के 9 किसानों में गणेश सिंह,मनीष सिंह,नवीन सिंह, अजय सिंह, भासों सिंह, विपिन सिंह , सुदीन सिंह, सुनील सिंह तथा मनोज सिंह के खेतों में लगी फसलें जलकर बर्बाद हो गई। घटना में इन किसानों को 7 लाख रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। घटना के बाद पीड़ित किसानों के बीच मायूसी छा गई है

Please Share On