Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं से आमजन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी परेशान है.यह अलग बात है कि लंबे हाथ वाले कानून चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है. लेकिन शनिवार को घटित एक बुलेट बाइक की चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन की नाकामी की पोल खोल कर रख दिया.दरअसल जयरामपुर थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव निवासी गौतम कुमार की बुलेट बाइक बरबीघा के
मिशन चौक के पास स्थित एक दवाई दुकान के आगे से चोरी कर ली गई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गौतम कुमार ने बाइक चोर का पहचान कर खुद से जांच पड़ताल शुरू किया.जांच पड़ताल में बाइक चोर की पहचान मिशन थाना के ठीक बगल में स्थित अलीनगर गांव निवासी एक युवक के रूप में की गई. तुरंत गौतम कुमार कुछ लोगों के साथ बाइक चोर के घर पर पहुंच कर बाइक वापस देने का दवाब बनाने लगे.उधर भनक लगते ही बाइक चोर घर से फरार हो गया था.
गौतम कुमार ने बाइक चोर का नाम बताएं बगैर कहां की उसने अपने दूसरे साथी की सहायता से पटना में मात्र ₹20000 में बाइक को बेच दिया था.काफी दबाव बनाने के बाद रविवार की देर संध्या एक दूसरे युवक के द्वारा पटना से वापस बाइक लाकर गौतम कुमार को लौटा दिया गया. इसके बाद लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई.लोगों ने कहा कि बाइक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस जहां चोर तक पहुंचने में विफल रही है, वही पीड़ित ने खुद चोर के घर तक पहुंच कर अपना बुलेट बाइक वापस करवा लिया.
चोर के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज नहीं करवाने के सवाल पर गौतम कुमार ने कहा कि उन्हें बाइक मिल गई यही बहुत बड़ी बात है. प्राथमिकी तो विभिन्न थानों में बहुत सारे दर्ज हैं. लेकिन आज तक पुलिस ने एक आदमी को बाइक खोज कर नहीं दिया है. बताते चलें कि पिछले सप्ताह शिवपुरी मोहल्ला और दिनकर नगर मोहल्ला से बाइक की चोरी कर ली गई थी.दोनों बाइक मलिक ने प्राथमिकी दर्ज कराया लेकिन अभी तक बाइक बराबर नहीं हो पाया है. बरबीघा में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना में स्थानीय युवकों के साथ-साथ अंतर जिला बाइक चोर की गिरोह के सदस्यों के शामिल होने की भी संभावना है. ऐसे में अब पुलिस के सामने बाइक चोरों को पकड़ने की बड़ी चुनौती सामने आ गई है