Barbigha:-हेलो मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं.कोटा में पढ़ रहे आपके बेटे ने दोस्तों के साथ एक लड़की का सामूहिक बलात्कार किया है.फिलहाल उसे थाने में रखा गया है.अगर बेटे को बचाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द मामले का सेटलमेंट कर ले.जी हां साइबर ठगों ने पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल करके ऊपर कहीं बातों का हवाला देकर बरबीघा में रह रहे एक शिक्षिका को ठगने का असफल प्रयास किया.
इस संबंध में सरकारी शिक्षिका(बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गाँव निवासी) सुनीता कुमारी के पुत्र गौरव कुमार ने बताया कि एक वर्ष पहले उसका छोटा भाई विनय कुमार कोटा में रहकर पढ़ाई करता था.पिता राकेश कुमार की मृत्यु के बाद वह पिछले कुछ महीनो से पटना में रह रहा है. गौरव कुमार खुद मां के साथ बरबीघा में एक किराए के मकान में रह रहा है.सोमवार की दोपहर एक शख्स ने अचानक मां के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल किया और पुलिस का बड़ा अफसर बताते हुए कहा कि आपका बेटा कोटा में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दोस्तों के साथ पकड़ा गया है.
इस खबर को सुनकर माँ सुनीता कुमारी के साथ परिवार के अन्य लोग काफी टेंशन में आ गए.उधर से लगातार फोन करके छोटे भाई को बचाने के लिए मामले का सेटलमेंट हेतु मोटे रकम की डिमांड की जा रही थी. फिर याद आया कि छोटा भाई विनय कुमार तो पटना में है. गौरव कुमार ने तुरंत अपने भाई को फोन लगाया. गौरव कुमार ने बताया कि फोन लगाने के बाद विनय कुमार ने बताया कि वह बाढ़ में परीक्षा दे रहा है. परीक्षा खत्म होने के बाद वापस पटना लौट जाएगा.
भाई से बात होने के बाद आभास हो गया कि कोई साइबर ठगी करने का प्रयास कर रहा है.गौरव कुमार तुरंत मामले को लेकर बरबीघा थाने पहुंच गया.थाना में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि जिस नंबर से फोन आ रहा था वह पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि इस तरह के फर्जी फोन कॉल से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल के उचित कार्रवाई की जाएगी