जंगली सूअर के हमले से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी..एक युवक का चबा गया हाथ

Please Share On

Barbigha:- बरबीघा नगर क्षेत्र के खोजागाछी गांव के मुहाने पर जंगली सूअर के हमले से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में आधा दर्जन अन्य युगों को भी जंगली सूअर ने मामूली रूप से जख्म किया है. गांव वालों ने बताया कि एक जंगली सूअर गांव की तरफ तेजी से बढ़ रहा था. यह देखकर गांव के कुछ युवकों ने जंगली सूअर को जब दूर भागना चाहा तो जंगली सूअर ने युवकों पर हमला कर दिया.

बुधवार की दोपहर में घटित इस घटना में गांव के सुनील सिंह के पुत्र गौतम कुमार और गेन्धारी सिंह के पुत्र दीपक कुमार जख्मी हो गए. हालांकि गौतम कुमार की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है.जंगली सूअर ने गौतम कुमार का हाथ अपने मुंह में ले लिया और जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उनका हाथ की हड्डी कई जगह से टूट गई.



अन्य ग्रामीण के पहुंचने के बाद सूअर गांव से पैन की ओर भाग निकले.इसके बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सूअर को पकड़कर क्षेत्र से बाहर करने नहीं तो उसे जान से मारने की मांग की है.जंगली सूअर क्षेत्र के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.खास तौर पर बच्चे इसका शिकार हो सकते हैं और बड़ी घटना घटित हो सकती है.

Please Share On