Barbigha:-वितीय वर्ष 2022-23 में बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत में तत्कालीन पंचायत सचिव ताहिर इमाम और मुखिया अनामिका कुमारी के हस्ताक्षर से हुई अवैध निकासी के मामला सामने आया है. वर्तमान पंचायत सचिव श्याम राय प्रसाद सुमन के द्वारा जिलाधिकारी को इस संबंध में लिखी गई एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.जिलाधिकारी को लिखी गई चिट्ठी में बताया गया है कि षष्टम वित्त आयोग के माध्यम से मालदह पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कार्य करवाने हेतु दो योजना क्रमशः 454000 और 316800 रुपये की खोली गई थी.
लेकिन धरातल पर दोनों योजनाओं का काम पूर्ण किये बगैर ही पंचायत सचिव और मुखिया के हस्ताक्षर युक्त चेक के माध्यम से अलग-अलग तारीखों में रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है.यही नहीं दोनों योजनाओं के लिए प्राक्कलित राशि के विरुद्ध जाकर लगभग 11 लाख रुपए की अवैध निकासी की गई है. वर्तमान पंचायत सचिव ने बताया कि अप्रैल 2023 में उन्हें ताहिर इमाम को हटाकर मालदह पंचायत का प्रभार दिया गया था.लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद दिसंबर 2023 में श्याम राय प्रसाद सुमन को प्रभार मिलने के बाद इस मामले का भंडाफोड़ हो सका.
वर्तमान सचिव ने बताया कि ताहिर इमाम ने इसके अलावा 8 फरवरी 2023 को भी चेक के माध्यम से आरटीपीएस काउंटर में स्टेशनरी खरीदने के नाम पर 106828 रुपये की निकासी की थी. जबकि स्टेशरी से संबंधित एक भी समान नहीं खरीदा गया था.वर्तमान सचिव ने बताया कि उपरोक्त दोनों योजना के तहत नाली और गली का निर्माण होना था.उन्होंने बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव ताहिर इमाम के द्वारा ना तो कोई अभिलेख और ना ही मापी पुस्तिका प्रस्तुत किया गया. योजना अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है.
उन्होंने बताया कि घोटाले से संबंधित जानकारी जिला अधिकारी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से फरवरी महीने में ही दिया गया है. लेकिन आज तक ना तो पंचायत सचिव और ना ही मुखिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई की जा सकती है. वही इस पूरे मामले पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार से जब बातचीत की गई
उन्होंने भी घोटाले की बात स्वीकार करते हुए बताया कि दिसंबर 2023 में भी उन्हें इस बात की जानकारी प्राप्त हुआ था. जनवरी में उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई हेतु चिट्ठी भी प्रेषित किया है.घोटाले को लेकर पंचायत सचिव और अन्य संबंधित लोगों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.