हथियावां गांव में एक साथ करंट की चपेट में आने से पति पत्नी की हुई मौत.उजड़ गया परिवार.. विधायक ने जताया दु:ख

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के हथियावां गांव में शुक्रवार को काफी मनहूस घटना घटित हो गई. गांव में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की एक साथ मौत होने से पूरे गांव में मातम पसर गया है. करंट की चपेट में आने से मौत होने वाले की पहचान गांव के ही अरुण सिंह के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ थमण सिंह और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह के रूप में किया गया है.

घटना के बाद पूरा परिवार ही उजड़ गया है.घटना में पति-पत्नी की आकस्मिक मौत से 11 और 8 वर्षीय पुत्री और 5 वर्ष के पुत्र के ऊपर से मां-बाप का साया भी उठ गया है. ग्रामीणों ने बताया कि रजनीश कुमार के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. घटना के बाद बच्चों की पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक रजनीश कुमार की विधवा मां के कंधों पर आ पड़ी है.



ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रजनीश कुमार के घर के आगे जर्जर अवस्था में एक लोहे के बिजली का खंभा गड़ा हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि रजनीश कुमार की पत्नी उसी बिजली के खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गई.पत्नी को बचाने के लिए जब रजनीश कुमार गया तो वह भी चपेट में आ गया और दोनों की तड़प तड़प कर मौत हो गई.

उधर घटना की जानकारी मिलते ही बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार तुरंत सदस्य अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन चिकित्सकों ने देखते ही मृत् घोषित कर दिया.घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने परिवार के बचे हुए सदस्यों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.

उन्होंने कहा कि यह परिवार के लिए बहुत बड़ी विपदा की घड़ी है. भगवान ऐसा दुख किसी भी परिवार में नहीं दे. मैं मृतक की आत्मा की शांति के लिए भी भगवान से प्रार्थना करता हूं.बताते चले कि हथियावां पंचायत में करंट लगने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. हर बार मुद्दा पॉलिटिकल रूप भी लेता है लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो पता है

Please Share On