कौन बनेगा करोड़पति टीवी सीरियल में भेजने के नाम पर छत्तीसगढ़ के व्यक्ति से शेखपुरा के युवकों ने ठग लिया 3.50 लाख रुपैया

Please Share On

Sheikhpura:- शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुरा गांव के रहने वाले दो सहोदर भाइयों ने छत्तीसगढ़ के आदमी से कौन बनेगा करोड़पति शो में भेजने के नाम पर लाखों रुपया का ठगी कर लिया. घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर गुरुवार की रात्रि दोनों भाइयों को घर से ही गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को शेखपुरा कोर्ट में पेश करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर चली गई.

जानकारी के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर ऑनलाइन साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की गई है.घटना के बाद छत्तीसगढ़ के स्थानीय थाना में साइबर क्राइम संबंधित एक मामला दर्ज कराया गया था.अनुसंधान के क्रम में दोनों भाइयों की पहचान करने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की पुलिस टीम के साथ डीआईयू टीम शेखपुरा ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.छापामार दल में डीआईयू के प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार तथा छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला से पहुंची पुलिस टीम के पदाधिकारी रमेश चंद्रा सहित अन्य शामिल थे.



गिरफ्तार इवको की पहचान कबीरपुर गांव निवासी अरविंद यादव के पुत्र रवीश कुमार और राजीव कुमार के रूप में की गई है.जानकारी के मुताबिम कुछ महीने पूर्व सरगुजा जिला के सीतापुर थाना में कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर साइबर ठगी किए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.जिसमे साइबर ठगों द्वारा साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की गई थी.उक्त मामले के अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार युवकों के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस यहां पहुंची. जहां पुलिस को दोनो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

गिरफ्तार किए गए दोनों भाइयों में से एक भाई दिल्ली में विभिन्न एटीएम से ठगी के रुपयों की निकासी करता था.दोनों भाइयों ने पश्चिम बंगाल के एक फर्जी व्यक्ति के नाम से बैंक में खाता भी खुलवा रखा था.ठगी के रूपयों को उसी खाते में मंगाया करता था.इस दौरान एक तीसरे युवक को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसकी संलिपिटता नहीं होने के कारण बाद में उसे छोड़ दिया गया.

Please Share On