तैलिक वैश्य चौरासी पंचायत का बैठक हुआ आयोजित..छोटेलाल गुप्ता चुने गए अध्यक्ष

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के तैलिक ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में गुरुवार को तैलिक वैश्य चौरासी पंचायत का बैठक का आयोजन किया गया.बैठक का उद्देश्य समाज को संगठित करके उसके उत्थान के दिशा में कार्य करने हेतु अध्यक्ष का चुनाव करना था.

बैठक के दौरान सर्व सम्मति से छोटे लाल गुप्ता को अध्यक्ष के रूप में चुना गया.वही उपाध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार उर्फ पप्पू जी, सचिव के रूप में शंकर साव उपसचिव के रूप में रामसागर प्रसाद, कोशाध्यक्ष के रूप में राजीव कुमार उर्फ रजनु जी को चुना गया. बैठक में चुने गए नवनियुक्त अध्यक्ष ने बताया कि हमारा समाज लगातार “बाबा नायक टीम” नामक सामाजिक संगठन बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है.



अपने समाज के उत्थान के साथ-साथ सामाजिक उत्थान को लेकर हमारा संगठन सदैव प्रयासरत रहता है. गौरतलब हो कि बरबीघा के श्री कृष्ण गौशाला के उत्थान में भी बाबा नायक की टीम ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.आज भी इस समाज से कई लोग निस्वार्थ भाव से गौशाला में दिन-रात सेवा दे रहे हैं. इसके अलावा हर साल सावन के महीने में बाबा नायक की टीम देवघर के रास्ते मे अपना कैंप लगाती है.

इस कैंप में पैदल देवघर जाने वाले कांवरियों का काफी ख्याल रखा जाता है. कांवड़ियों का मालिश करना, फल और फ्रूट के साथ-साथ उचित दवाई की व्यवस्था बाबा नायक टीम द्वारा करीब एक महीने तक किया जाता है. इस बैठक में सतनारायण गुप्ता सुबोध कुमार, मुन्ना साव, चुन्नू जी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए

Please Share On