बिजली खंभे पर तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत दो घंटे तक लटका रहा शव

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में विद्युत खंभा पर चढ़कर बिजली तार जोड़ने के दौरान हाई वोल्टेज तार में आये करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की खंभे पर ही मौत हो गई.हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उसके शरीर के पूरे हिस्से में आग लग गई. करीब 2 घंटे तक उसका शव तार पर झूलता रहा.

यह भयावह स्थिति देख ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए. घटना के बाद काम करवा रहे ठेकेदार और अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद कोरमा थाना अध्यक्ष आयुष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और करीब 2 घंटे के बाद उसके शव को नीचे उतारा गया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.



मृतक की पहचान करकी गांव के रहने वाले पहलाद पासवान के रूप में की गई है. वह बिजली विभाग में निजी कर्मी के रूप में काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार 11000 बोल्ट वाले विद्युत तार को जोड़ने के लिए खंबे पर चढ़ा था. इसी दौरान कटारी फीडर से विद्युत चालू कर दिए जाने के कारण युवक की मौत हो गई

Please Share On