Barbigha:-साइबर अपराधियों ने बरबीघा के प्रखंड उप प्रमुख को निशाना बनाते हुए सोलर प्लेट लगवाने के नाम पर उन्नीस हजार रुपए की ठगी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित काशीबीघा गांव निवासी मिंटू सिंह के द्वारा राष्ट्रीय साइबर सूचना सेल में 1930 पर कॉल करके मामले को दर्ज कराया गया है.
सबसे पहले साइबर अपराधियों ने मिंटू सिंह के मोबाइल पर फोन करके घर पर सोलर प्लेट सिस्टम लगवाने हेतु सरकार की ओर से चयनित होने की बात बताई. इसके बाद सोलर प्लेट लगवाने के दौरान मजदूरों को दिए जाने वाले राशि खाते पर भेजने का प्रलोभन देकर उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया.साइबर अपराधियों ने मिंटू सिंह को भरोसे में लेकर कहा कि लिंक पर क्लिक करते ही राशि आपके खाते में जमा हो जाएगी.लिंक पर क्लिक करते ही
फोन-पे के माध्यम से मिंटू सिंह के खाते से सबसे पहले ₹5000 की राशि की निकासी हो गई. इसके बाद भी मिंटू सिंह सचेत नहीं हुए और साइबर अपराधियों से फोन पर पैसा कटने की बात कही तो उधर से कहा कि एक ही बार में सब पैसा वापस चला जाएगा. भरोसे में लेकर तीन-चार बार साइबर अपराधियों ने लिंक भेजा और हर बार मिंटू सिंह ने उस पर क्लिक करके अपने खाते से लगभग चार बार में 19000 की राशि गवां दिया. जब तक मिंटू सिंह को ठगे जाने का एहसास
होता तब तक साइबर अपराधियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था.हालांकि इस संबंध में अभी तक जयरामपुर थाना या शेखपुरा साइबर थाना में लिखित रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. गौतलबों की साइबर अपराधियों इन दोनों अलग-अलग तरीके से लोगों को झूठा एवं मनगढ़ंत प्रलोभन देकर थगने का काम कर रहे हैं. सरकार द्वारा और सोशल मीडिया पर चल रही तमाम जागरूकताओं के बावजूद लोग साइबर अपराधियों के भ्रम जाल में फसकर अपना पैसा गवां रहे हैं