कमरे का ताला तोड़कर 28 लाख नगदी और जेवरात की हुई चोरी..सहोदर भाई पर लगा आरोप

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के पुरानी शहर मोहल्ला स्थित एक मकान के बंद कमरे का ताला तोड़कर 28 लाख रुपए नगदी और पांच लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवर की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले को लेकर पीड़ित ब्रह्मदेव लाल के पुत्र योगेंद्र बरनवाल ने मिशन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है. चोरी करने का आरोप पीड़ित ने अपने ही सहोदर भाई देवेंद्र बरनवाल और जितेंद्र बरनवाल के साथ-साथ भाभियों और अपनी मां मीरा देवी पर लगाया है.

योगेंद्र बरनवाल ने बताया कि संपत्ति बटवारा को लेकर तीनों भाइयों के बीच कुछ वर्षों से विवाद चल रहा है.विवाद के दौरान कई बार योगेंद्र बरनवाल के साथ अन्य दोनो भाइयों ने मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है.योगेंद्र बरनवाल ने बताया कि दोनों भाइयों के डर से वह अपना मकान छोड़कर दूसरे जगह रह रहा था.अपने हिस्से के दोनों कमरे में उसने ताला लगा रखा था.उक्त कमरे में योगेंद्र बरनवाल की पत्नी ने अपने शादी के जेबरात और मायके में मिले मकान को बेचकर प्राप्त 28 लाख रुपए नगद रखा हुआ



था.संपत्ति में बराबर का हकदार होने के बावजूद योगेंद्र बरनवाल को दोनों भाई जबरण कमरा खाली करने का दबाव बना रहे थे.पीड़ित ने बताया की कमरा खाली नही करने पर मंगलवार की रात्रि ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है. यही नहीं ताला टूटने की खबर पाकर जब वे अपना कमरा देखने पहुंचे तो उस समय भी दोनों भाइयों और भाभियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने गाली गलौज और मारपीट करके वहां से भगा दिया.इसके बाद मिशन थाना में दोनों भाइयों के

खिलाफ मारपीट करने और ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया या पारिवारिक झगड़ा प्रतीत होता है. फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करेगी

Please Share On