Sheikhpura:-ग्राहकों द्वारा बैंकों के सुरक्षित लॉकर में रखे गए कीमती सामग्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है। सुरक्षित के दृष्टि से लोग अपने कीमती सामानों को बैंक में जमा करते हैं। लेकिन अब बैंक में काम करने वाले कर्मी ही लालच में आकर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऐसे ही ताजा मामला सामने आया है जहां शेखपुरा के पटेल चौक के समीप संचालित इलाहाबाद बैंक शेखपुरा शाखा के लॉकर से लगभग 2 करोड रुपए से ज्यादा के सोने के ज्वेलरी गायब होने का मामला सामने आया है। इस घटना ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। घटना के बाद हरकत में आए बैंक प्रशासन और शेखपुरा पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर सहित कई कर्मियों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी
मामले का खुलासा तब हुआ जब शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करण्डेय गांव के एक व्यक्ति ने जरूरी काम से सोने के ज्वेलरी को बैंक के लॉकर में गिरवी रखकर पैसे बैंक से लिए थे। इसके बाद उन्होंने पैसे को चुकाकर वापस अपना ज्वेलरी मांगा तो बैंक के कर्मी आनाकानी करने लगे। कई दिनों तक उन्हें बैंक का चक्कर लगवाए। उसके बाद लॉकर की चाभी खो जाने का बहाना देकर उन्हें बैंक का चक्कर लगवाने लगे। इसके बाद पीड़ित ग्राहक को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी बैंक के उच्च अधिकारियों और शेखपुरा पुलिस को दी.
जिसके बाद मामला सामने आया। इससे पहले भी शेखपुरा जिले के बरबीघा बाजार में संचालित आशीर्वाद गोल्ड फाइनेंस बैंक से बैंक मैनेजर और अन्य कर्मियों के मिली भगत से 2 करोड रुपए से ज्यादा के सोने की लूट हुई थी इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था.घटना की जांच में जुटे शेखपुरा पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। जिसमें बैंक के मैनेजर, कैशियर सहित अन्य कर्मी शामिल है। फिलहाल कितने लोगों को गिरफ्तारी हुई है यह जानकारी थाने के पुलिसकर्मी नहीं दे रहे हैं।
जांच का हवाला देखकर पुलिस भी अपना मुंह नहीं खोल रही है। पुलिस गहराई से अनुसंधान में लगी हुई है। इस मामले में कई अन्य लोगों के गिरफ्तारी होने की अभी संभावनाएं जताई गई हैं।घटना की जानकारी बिहार स्टेट में क्षेत्रीय प्रबंधक को भी मिली। जिसके बाद पटना और मुंगेर से बैंक से जुड़े उच्च अधिकारियों की टीम जांच के लिए शेखपुरा शाखा पहुंचे। जहां गहनता से जांच कीया। इस मौके पर उनके साथ शेखपुरा टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल भी मौजूद रहे। कर्मियों की कमी के कारण बैंक का काम प्रभावित हुआ ज्यादातर लोग बैंक के कार्य के लिए आए और वापस अपने घर को लौट गए. पुलिस ने बताया कि मामला जांच के अधीन रखा गया है.