शेरपर गांव में शॉर्ट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के शेरपर गाँव में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया.टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व नगर सभापति उम्मीदवार सुबोध कुमार और समाजसेवी संतोष कुमार शंकु द्वारा फीता काटकर किया गया. उद्घाटन मुकाबला बहादुरपुर और बिहार शरीफ टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 103 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

जवाबी पारी खेलने उतरी बिहार शरीफ की पूरी टीम महज 40 रन बनाकर और आउट हो गई. विजेता टीम के खिलाड़ी देव कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.इससे पहले आयोजन के द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत गुलदस्ता और पुष्प गुच्छ देकर किया गया.मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संतोष कुमार शंकु ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेल का भी महत्वपूर्ण



स्थान होता है.विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से युवा खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख सकते हैं.यही नही वर्तमान में विभिन्न खेलों के माध्यम से भी युवा अपना जीवन सवांर रहे हैं.

उन्होंने जीतने वाले टीम को बधाई दिया जबकि हारने वाले टीम को हारने के कारणों से सीख लेकर आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.वही सुबोध कुमार ने कहा कि जब से सरकार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ अभियान शुरू किया है तब से विभिन्न खेलों में के प्रति युवाओं में

रूझान पैदा हुआ है. खासकर क्रिकेट युवाओं का सबसे पसंदीदा खेल माना जाता है.क्रिकेट के माध्यम से भी युवा अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं. इस मौके पर तेउस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार, सिकंदर सिंह, वार्ड पार्षद सुजीत कुमार उप मुखिया सदानंद सिंह सहित ने लोग उपस्थित रहे.

Please Share On