Barbigha:-अगर आप साइकिल से या पैदल मोबाइल पर बात करते हुए चलना पसंद करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही के बाद अचानक आपके पीछे से झपट्टा मार गैंग आकर आपका मोबाइल छीन कर फरार हो सकता है. बरबीघा में एक ऐसा ही मामला गुरुवार की संध्या 8:30 बजे के आसपास देखने को मिला.
दरअसल कल रात बरबीघा हटिया मोड़ से महावीर चौक के तरफ जाने वाले रास्ते पर नई टीवीएस शोरूम के ठीक सामने एक साइकिल पर सवाल व्यक्ति फोन पर बात करते हुए जा रहा था.अचानक एक चमचमाती पल्सर पर दो युवक पीछे से पहुंचे और मोबाइल छीनकर भागने लगे. लेकिन भगाने के क्रम में साइकिल चालक ने पीछे बैठे युवक का शर्ट पकड़ लिया. इसके बाद वह नर्वस होकर गिर गया और मोबाइल सड़क किनारे फेंक दिया.
हाथापाई के बाद साइकिल सवार व्यक्ति अपना जब मोबाइल लेने लगा तो दोनों युवक वहां से भाग निकले.ठीक उसी समय खेतलपुरा गांव निवासी कृष्णा कुमार अपने चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे. उसने सारी घटना को देखा और तुरंत सारे थाना को इस मामले में सूचित कर दिया. सूचना के आलोक में कैला मोड़ पर खाली सारे थाना की पुलिस ने दोनों युवकों को घेर कर पकड़ लिया. फिलहाल थाने में रखकर दोनों युवकों से पूछताछ किया जा रहा है.
कृष्णा कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी तरह हमारे गांव के पास भी एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर रोचक के फरार हो गए थे.कृष्ण कुमार ने बताया कि उचक्कों का पीछा करने के क्रम में वह साइकिल चालक का पता नहीं पूछ पाया .स्थानीय थाना ने बताया कि बिना लिखित शिकायत के दोनों को ज्यादा देर तक रखा नही जा सकता है. कृष्ण कुमार ने किसी को भी साइकिल चालक के बारे में जानकारी होने पर तुरंत सारे थाना को सूचना देने की आग्रह किया है.