दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक की मौत.. तीन घायल

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर गांव के पास शुक्रवार की देर संध्या दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई.इस घटना में दूसरे बाइक पर सवार तीन युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से एक की हालत चिंताजनक बताई गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती

कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक की पहचान शेखपुरा सदर प्रखंड के पछापुर गांव निवासी छोटेलाल सिंह के छोटे पुत्र 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में किया गया है.



मृतक बरबीघा स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में बतौर स्टाफ कार्य कर रहा था. जानकारी के मुताबिक जितेंद्र कुमार प्रत्येक दिन की भांति काम समाप्त कर बाइक से अपने गांव लौट रहा था.माउर गांव के गेट के पास पहुंचने के बाद गांव से बाइक पर सवार होकर बरबीघा बाजार जा रहे तीनो युवकों की टक्कर जितेंद्र कुमार के बाइक से हो गई.इस घटना में जितेंद्र कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई.

वही इस घटना में घायलों की पहचान माउर गाँव निवासी मुकेश राम के पुत्र राजू कुमार, मंटु राम के पुत्र इंद्रजीत कुमार, तथा अदालत राम के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में किया गया है.वही मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे छोटा था और महज छः महीना पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है

Please Share On