Barbigha:-बिहार में भीषण गर्मी के बीच सरकारी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर सामने आई है.राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में गर्मी के कारण लगातार बेहोश हो रहे बच्चों के मामले पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग में आखिरकार बड़ी घोषणा कर दी है.
स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की खबरों के बीच बिहा शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निर्देशक ने तुरंत एक्शन लेते हुए 15 जून तक के लिए विद्यालय को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्देश जारी किया है. विभाग द्वारा एक पत्र जारी करके कहा गया है कि मौसम विभाग ने 14 जून तक राज्य में भीषण हीट वेव चलने का पूर्वानुमान जताया है.
पिछली बार हीट वेव के कारण ही स्कूलों में कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ गई थी. एक बार फिर से पूर्व वाले हालात पैदा हो रहे हैं. जिसको देखते हुए बच्चों और शिक्षकों को हीट वेव से बचाना आवश्यक हो गया है.पत्र में साफ-साफ लिखा गया है कि बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी 15 जून तक अवकाश दिया जाता है. शिक्षा विभाग की इस घोषणा के बाद बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी राहत की सास ली है.