Barbigha:-लोजपा (रा) की प्रदेश युवा महासचिव सह भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री सीमा सिंह के रामपुर सिंडाय स्थित आवास पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.पटना से पधारे विद्वान पंडितों के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का प्रभावी पाठ किया गया,जिसे सुन श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए.कार्यक्रम की शुरुआत राम दरबार एवं हनुमंत लाल की तस्वीर के समक्ष अखंड दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश वंदना स्तुति के साथ की गई.
संध्या सात बजे शुरू हुआ सुंदरकांड पाठ लगभग तीन घंटे तक चलता रहा.इस आयोजन में शामिल होने के लिए बरबीघा के कोने-कोने से सैकड़ो की संख्या में लोग भी पहुंचे थे. पंडितो के साथ-साथ दर्जनों महिला एवं पुरुषों ने भी एक साथ सुंदरकांड पाठ किया. इस दौरान आसपास का माहौल एकदम भक्तिमय बना रहा.श्रद्घालुओं को सुंदरकांड का महत्व समझाते हुए पंडितो ने बताया कि यह पाठ करने से व्यक्ति भवसागर
से तर जाता है.मनुष्य को जीवन में कभी किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है. सुंदरकांड सुनने से मनुष्य के आत्मिक एवं भौतिक ज्ञान का विकास होता है.विश्व में सभी जगह सुंदरकांड की महिमा है. वहीं सीमा सिंह ने कहा कि लोगों को सामाजिक जीवन के साथ-साथ आध्यात्मिक जीवन पर भी ध्यान देना चाहिए. अध्यात्म से जुड़कर ही मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है. सुंदरकांड पाठ करने
मात्र से जीवन में सभी प्रकार के कष्टो का निवारण हो जाता है. मनुष्य के जीवन से भय दूर भागता है,और उन्हें अच्छे कर्मों को करने की प्रेरणा मिलती है.इस आयोजन में मुकेश कुमार चिंटू, आनंद शंकर उर्फ चीकू, सौरभ कुमार, आचार्य गोपाल, सुखेंदु मोहन, शिक्षक संजय कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए