Barbigha:-भाजपा की प्रदेश मंत्री एवं एनएफएल की स्वतंत्रता निर्देशिका डॉ पूनम शर्मा के द्वारा बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सामस गांव स्थित मध्य विद्यालय सामस में नवनिर्मित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन फीता काट करकिया गया. नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के सीएसआर फंड से बनाए गए इस कंप्यूटर लैब को कुल 21 कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर तथा एसी तथा विभिन्न प्रकार के संसाधनों से सुजज्जित किया गया है. इस मौके पर सामस बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह , बरबीघा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र राय, प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखपाल दीनदयाल के अलावे अन्य गणमान्य लोग
उपस्थित थे.इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने पुष्प गुच्छ एवं फूल माला पहनाकर किया. इस नेक कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों के द्वारा डॉ पूनम शर्मा को भूरी भूरी प्रशंसा की गई. इसी तरह गवय पंचायत अंतर्गत लोदीपुर गांव के मध्य विद्यालय में भी कंप्यूटर लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा, गबय पंचायत की मुखिया सोनाली राय के पति मुन्ना यादव, पूर्व जिला परिषद चंदन सिंह, समाज सेवी राजीव कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग
उपस्थित थे.यहां भी 21 कंप्यूटर , एक इनवर्टर , एक ऐसी , प्रिंटर आदि लगाए गए. इसके पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार ने फूल माला, पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर उन्हें मान सम्मान के साथ सम्मानित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया. मंच का संचालन प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन कुमार ने किया. इस मौके पर भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल कंप्यूटर लैब के
माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले लड़कियों को तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने एवं सीखने का मौका मिलेगा.जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक हो गया है. इसलिए केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से शिक्षित करने के लिए अपने स्तर से हर तरह का प्रयास करते रहती है. अकेले बरबीघा के लगभग आधा दर्जन विद्यालय में अब तक एनएफएल के सीएसआर फंड से कंप्यूटर लैब बनाया गया है. इसी तरह बिहार सरकार भी कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से शिक्षित करने का लगातार प्रयास कर रही है.