बीच बाजार दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर बैंक कर्मी से लूट कांड का अब तक नहीं हो पाया खुलासा

Please Share On

Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के बीच बाजार में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर बंधन बैंक के कर्मचारी से ₹80000 के हुई लूट कांड का अबतक पर्दाफाश नही हो पाया है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर से पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज आधार पर अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी भी की गई.

लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ा नहीं जा सका है. हालांकि अपराधी के बारे में अभी पुलिस कुछ भी खुलकर बताने से परहेज कर रही है. घटना के अगले दिन ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लोगों से अपराधियों की पहचान की अपील की थी. बरबीघा पुलिस के इस अनुसंधान में शेखपुरा जिला के टेक्निकल टीम भी काफी सहयोग कर रही. सूत्रों के मुताबिक अपराधियों की पहचान लगभग कर ली गई है.



बताते चले की कुछ दिन पूर्व मुख्य बाजार क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर बंधन बैंक के कर्मचारी से ₹80000 लूट लिया था. घटना के बाद बरबीघा और मिशन थाना के पुलिस ने सक्रिय होकर अपराधियों को पकड़ने के लिए तुरंत कई जगह छापेमारी अभियान चलाया था.

इस दौरान पुलिस को बैंक के कर्मचारी से छिना गया बैग जयरामपुर थाना से थोड़ी दूर आगे सड़क के किनारे फेंका हुआ पाया गया था. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

Please Share On