Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण सिंह चौक के समीप संचालित एक्सिस बैंक की शाखा में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना कौन जान दिया गया. घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई है. अपराधियों ने हथियार के दम पर कुल 28 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.घटना को अंजाम देने के बाद सभी कर्मियों को लॉकर रूम में बंद करके अपराधी बाइक पर सवार होकर आराम से बिहार शरीफ की तरफ़ भाग निकले.
बीस मिनट के अंदर हुए 28 लाख की लूट कांड का सारा घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना के बाद बैंक कर्मियों की सूचना पर सबसे पहले बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार दलबल के साथ पहुंचे.थोड़ी देर बाद ही शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी और एसडीपीओ अरविंद सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई.घटना के उद्वेदन के लिए पुलिस चारों दिशाओं में लगातार छापेमारी कर रही है. सुबह-सुबह बैंक खुलते ही घटित हुई इस घटना के बाद एसपी ने स्पेशल टीम गठित की दी है.उन्होंने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कही है.
तीन से चार की संख्या में आए बदमाशो घटना को दिया अंजाम
बैंक खुलते ही 11 बजे सबसे पहले एक बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुआ. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह चेहरे पर मास्क लगाने के अलावा और अपने पीठ पर एक बैग रख रखे हुए.बैंक के अंदर से ही वह लगातार फोन करके अंदर की गतिविधियों की जानकारी दूर सड़क पर खड़े साथी को दे रहा था.थोड़ी देर में ही एक और लड़का बैंक में प्रवेश किया.बैंक कर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनों ने रिवाल्वर निकाली और बैंक कर्मियों के ऊपर तान दिया. कहां जा रहा है की इसके अलावा अपराधी के एक या दो अन्य साथी बाहर की गतिविधि पर नजर रख रहे थे.एक अपराधी ने बैंक मैनेजर के सिर पर बंदूक रखकर लॉकर खुलवाया और करीब 28 लख रुपए लेकर साथियों के साथ भाग निकला
स्पेशल एसआईटी टीम की गठित
घटना की जानकारी मिलता ही एसपी बलिराम कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने प्रत्येक बैंक कर्मियों से खुद बातचीत कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि तीन से चार की संख्या में आये बदमाशों ने घटना कौन जान दिया है. बैंक के अलावा आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना के तुरंत विभेदन के लिए बरबीघा थाना अध्यक्ष की अगुवाई में एसआईटी गठित कर दी गई है.जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है. मामले की उद्वेदन के लिए टेक्निकल टीम की भी सहायता ली जा रही है.
लॉकर में बंद बैंक कर्मियों की हो जाती मौत
दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में हुई लूट कांड के बाद सभी बैंक अकादमी और सिक्योरिटी गार्ड मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गए.दरअसल लूटकांड को अंजाम देते पहले अपराधियों ने सभी को बंदूक की नोक पर लेकर लॉकर रूम में बंद कर दिया था. बैंक कर्मियों ने बताया कि अपराधी वहां से निकलते वक्त सभी को रूम में ही बंद करके बाहर से कुंडी लगा दिया था. अंदर में ऑक्सीजन की पूरी कमी हो गई थी.हालांकि घटना के दौरान देवदूत की तरह एक व्यक्ति बैंक में किसी काम से पहुंच गए.स्थिति की जानकारी मिलते ही सबसे पहले उन्होंने लॉकर रूम खोला. इस दौरान एक गार्ड लगभग बेहोशी की अवस्था में पहुंच चुका था.बैंक कर्मियों ने बताया कि अगर थोड़ी देर और होती तो सभी के सभी ऑक्सीजन के अभाव में लाकर रूम में ही दम तोड़ देते.
पहले भी हो चुकी ही बैंक में लूट
बताते चलें कि बरबीघा में एक्सिस बैंक में सोमवार को हुई लूट कांड से लगभग छः महीना पहले भी थोड़ी दूर पर स्थित आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस बैंक से दिन के उजाले में ही अपराधियों ने दो करोड़ का सोना लूट लिया था. हालांकि उस समय जिले के पुलिस कप्तान रहे कार्तिकेय शर्मा ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का पर्दाफाश करते हुए कांड में शामिल सहायक शाखा प्रबंधक सहित कई लोगों को गिरफ्तार करते हुए सोना बरामद कर लिया था. उस समय उनके काम की खूब प्रशंसा हुई थी.अब नए पुलिस कप्तान बलीराम चौधरी के समक्ष इस लूट कांड का खुलासा करने की कड़ी चुनौती होगी.