ब्रा/उन शुगर की चपे/ट में आ रहा बरबीघा..ब/र्बाद हो रही युवाओं की जिंदगी

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुछ ग्रामीण तथा शहरी इलाका तेजी से ब्राउन शुगर की चपेट में आ रहा है.बरबीघा के युवा तेजी से इस नशे की चपेट में आ रहे हैं.बरबीघा शहर क्षेत्र ब्राउन शुगर कारोबारियों का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है इलाके में ब्राउन शुगर मिलने का कई हॉट स्पॉट है.रामपुर सिंडाय मोहल्ला के रहनेवाले एक युवक के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि वह मैट्रिक व इंटर में पढ़ने में काफी

तेज था. लगता था कि भविष्य में वह काफी बेहतर करेगा. लेकिन, ड्रग्स ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. घर की इस इकलौती संतान को ड्रग्स के चंगुल से बचाने के लिए परिवारवालों सभी तरह के जतन कर रहे हैं.परिवार वालों ने बताया की ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक अपना हाथ ब्लेड से काट लेता है.गुरुवार को भी ड्रग्स नहीं मिलने पर युवक घर में पागलों की बातें करने लगा और ब्लेड से अपना हाथ काट लिया एक शख्स ने बताया कि करीब हज़ारो युवा अब तक इसकी चपेट में



आ चुके हैं. ड्रग्स की चपेट में आ चुके अधिकांश युवाओं की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.ऐसे सैंकड़ों मामले हैं, लेकिन पुलिस व अन्य एजेंसियों का ईश्वर अभी ध्यान नहीं जा सका है.सूत्रों के मुताबिक बरबीघा तथा उसके आसपास के क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ड्रग पैडलर युवाओं को ड्रग्स बेच रहे हैं. ड्रग्स बेचने का कोई अ स्थाई ठिकाना नहीं है.ड्रग्स की डिमांड होने पर ड्रग्स पैडलर पॉकेट में लेकर बरबीघा पहुंचते हैं.ग्राहक के बताएं संबंधित स्थान पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति को डिलीवरी देते हैं.

एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ड्रग्स बेचने में बरबीघा के कुछ युवा भी शामिल हो चुके हैं. नालंदा जिला के बख्तियारपुर और बिहार शरीफ के साथ-साथ शेखोपुर सराय प्रखंड के एक गांव से ड्रग्स लाकर बरबीघा में बेचा जा रहा है. ड्रग्स बेचकर युवा अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं.

नशेड़ियों के खौफ से शाम में बाहर नहीं निकलतीं महिलाएं

क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग बताते हैं कि ब्राउन शुगर का नशा करने के बाद युवा आपस में गाली-ग्लौज व मारपीट करते हैं. सड़क पर गुजर रही महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं. कुछ महिलाओं के साथ तो छिनतई की घटनाएं भी हुई है.अगर कोई बुजुर्ग नशा करनेवाले को रोक-टोक करते हैं, तो उनके साथ भी गलत व्यवहार किया जाता है. यही नहीं ड्रग्स खरीदने के लिए घर से पैसा नहीं मिलने के कारण दूसरों के घरों में चोरी भी कर लेते हैं.इस मामले पर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि इस संबंध में उचित जानकारी जताकर जल्द ठोस कार्रवाई शुरू की जाएगी

Please Share On