Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक पर स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े बंदूक के नोक पर हुए 26 लख रुपए के लूट कांड का उद्घाटन करने के लिए पुलिस चौथे दिन भी सबूत की टोह में जगह-जगह खाक छानती रही. थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि लूट कांड का उद्घाटन करने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए बरबीघा पुलिस के साथ-साथ टेक्निकल टीम दिन रात जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस कड़ी में बुधवार को
कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया गया था. लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने के बाद भी पुलिस को कोई भी सुराग अब तक हाथ नहीं लग पाया है.आखिरकार सच के आधार पर बुधवार को हिरासत में लिए गए सभी युवकों को छोड़ दिया गया था.हालांकि पुलिस लगातार दावा कर रही है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. लेकिन अभी कार्रवाई किस दिशा में चल रही है? जांच कहां तक पहुंची है? इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
बरबीघा थाना में मुंशी को छोड़कर सभी पुलिसकर्मी इस कांड के उद्वेदन में दिन-रात लगे हुए हैं. उधर एक्सिस बैंक में हुए लूट कांड के बाद बरबीघा शहर में स्थित सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी गई है. बैंक के अपने निजी गार्ड के अलावा बरबीघा थाना के द्वारा सभी बैंकों में चौकीदार की नियुक्ति की गई है. बैंकों में नियुक्त चौकीदार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बैंक के अंदर मौजूद रहकर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.
बैंक में मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रशासनिक महकमा के अनुसार एक्सिस बैंक में लूट कांड बैंक की निम्न स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को माना जा रहा है.खुद इस बात का जिक्र घटना के अगले दिन जांच करने पहुंचे मुंगेर की रिया जी संजय कुमार ने भी मीडिया के समक्ष किया था. बताते चलें कि बीके सोमवार को सुबह
10:00 बजे ही कर की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने एक्सिस बैंक में 26 लख रुपए लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा की काफी फजीहत हो रही है.