Barbigha:-बिहार राज्य महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के मुंगेर प्रक्षेत्र के आह्वाहन पर दस सूत्री मांगों को लेकर प्रारंभ आंदोलन के दूसरे चरण में शनिवार को एसकेआर कॉलेज बरबीघा के सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैया के प्रति छोभ और रोष भी व्यक्त किया.
आंदोलन के तीसरे चरण के रूप में सोमवार को कलम बंद हड़ताल तथा मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश का कार्यक्रम है. इस संबंध में कॉलेज के शिक्षकोत्तर कर्मी संतोष कुमार ने बताया कि यदि इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन सुस्त रहा तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने को बाध्य हो जायेंगे.कर्मचारियों की मांगों के प्रति महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद ने भी अपनी सहानभूति व्यक्त की है.
शिक्षकोत्तर कर्मियों के कुछ प्रमुख मांगो में से सीनेट चुनाव की विस्तारित तिथि जुलाई माह में करने, अनुकंपा की नियुक्ति शत प्रतिशत अविलंब लागू करने, विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत कर्मियों के साथ कुल सचिव द्वारा किए जाने वाले और अमर्यादित भाषा का प्रयोग बंद करने, संविदा कर्मियों को भी राज्य कर्मियों की तरह सुविधा प्रदान करने, कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों का लंबित भुगतान अभिलंब करने सहित अन्य मांग शामिल है.
इस कार्यक्रम में संतोष कुमार ,जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, मिथिला देवी, चंद्रमौली अरुण मलिक इत्यादि लोगों ने भाग लिया.