घर में ताला लगाकर बाहर रहने वाले हो जाएं सावधान..आधा दर्जन घरों में एक साथ हुई चो/री..सोना चांदी सहित नगदी और कपड़ा तक ले भागे चोर

Please Share On

Barbigha-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बैंक डकैती का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों की रात की नींद हराम कर दी है. शुक्रवार की रात्रि भी बरबीघा थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में एक साथ आधा दर्जन घर और दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

मामले को लेकर पीड़ितों के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. चोरी की पहली वारदात सपरिवार दिल्ली में रहने वाले ग्रामीण वीरेंद्र प्रसाद के घर में घटी.चोरो ने उनके घर के पेटी, बक्सा, गोदरेज आदि को तोड़कर दो भर सोना, आधा किलो चांदी कांसा और पीतल का बर्तन सहित 1900 रुपया नगद चोरी कर लिया.इसी तरह कुणाल कुमार के घर से 100 ग्राम चांदी 2 ग्राम सोना और ₹4000 नगद चोरी कर लिया.



घटना को लेकर कुणाल कुमार की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि वह दो बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है.घटना के वक्त गांव में घनघोर बारिश हो रही थी. बिजली नहीं होने से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ था. इसी का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा गांव के ही पप्पू ठाकुर के घर में, शैलेश कुमार के परचूनिया की दुकान में, रविंद्र पासवान और रामप्रवेश राम के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

इसमें से अधिकांश वैसे घरों को चोरों ने निशाना बनाया जिनके यहां य तो महिला अकेली रहती थी या पूरा परिवार घर से बाहर रहता था.घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल देखा जा रहा है.वही मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On