Barbigha:-बीते शनिवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को देखने के लिए लोजपा रामविलास के प्रदेश युवा महासचिव सीमा सिंह भी पहुंची.घायल का इलाज फिलहाल बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में चल रहा है. सीमा सिंह ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर से मरीज का हाल-चाल लिया.उसके बाद घायल मरीज के पुत्र से मिलकर आर्थिक मदद भी उनके द्वारा किया गया. दरअसल शनिवार को बरबीघा
सरमेरा रोड में दयालीबीघा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर केवटी गांव निवासी पारो चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के दिन सबसे पहले चिराग पासवान ने अपना काफिला रोककर आर्थिक मदद करते हुए उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती करवाया था. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था.फिलहाल परिजन के द्वारा उसका इलाज निजी
अस्पताल में करवाया जा रहा है.आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिजन के बारे में जैसे ही सीमा सिंह को पता चला मंगलवार को वे भी मरीज से मिलने पहुंच गए.सीमा सिंह ने न केवल आर्थिक मदद किया बल्कि आगे भी हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.इस अवसर पर सीमा सिंह ने कहा कि सामाजिक व्यक्ति को हमेशा गरीबों और असहाय व्यक्ति की मदद के लिए आगे रहना चाहिए.समाज में आज भी ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जो विपरीत परिस्थिति में एक-एक रुपए के लिए
मोहताज हो जाते हैं.सच कहूं तो ऐसे लोगों की मदद करके काफी आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है. इस मौके पर उनके साथ उनके पति तथा समाजसेवी सौरभ कुमार, दीपू कुमार, सुमन कुमारी, टंटन कुमार, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.