Barbigha:-पुलिस के सामने अपने दोस्त के लिए गवाही देना एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया.दबंगों ने पूरे परिवार को पुलिस के सामने ही दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में एक 14 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.घटना को लेकर बरबीघा थाना क्षेत्र के मलिकचक गांव निवासी रामशरण राम के पुत्र बंटी राम ने बताया कि दो
वर्ष पूर्व उसने अपने ग्रामीण मित्र माही यादव के पुत्र झुंना यादव से ₹50000 बहन की शादी में कर्ज लिया था. बीते पांच जून को उसने अपने दोस्त का कर्ज लौटा दिया था.झुंना यादव जब पैसा लेकर अपने घर लौट रहा था तभी गांव के दबंग युवक शंकर पासवान, जनार्दन पासवान, अरविंद पासवान आदि ने मिलकर रास्ते में घेरकर झुंना यादव से पैसा छीन लिया था.
घटना को लेकर झुंना यादव के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.उसी मामले में सोमवार को बरबीघा पुलिस जांच पड़ताल करने के लिए गांव पहुंची थी. पुलिस ने जांच के दौरान बंटी राम को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. बंटी राम ने जैसे ही पुलिस को पैसा देने की बात बताई सभी दबंग युवक आग बबूला हो गए. इसके बाद पुलिस के सामने ही बंटी यादव की बेरहमी से पिटाई करने. बीच बचाव करने आई बंटी यादव की पत्नी और उसकी 14 वर्षीय बेटी
को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वह घटना को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला सत्य पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.वही मारपीट की घटना के बाद बंटी राम और झुंना यादव का परिवार काफी डरा हुआ है.झुंना यादव ने बताया कि आरोपियों ने झूठ एससी एसटी एक्ट में फसाने की भी धमकी दी है. हालांकि पुलिस के जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.